Saturday, July 24, 2021

'ONLY IF’ SYNDROME' (OIS) AND TREATMENT

 'ONLY IF’ SYNDROME' (OIS) AND TREATMENT


Dear Friends, When I say dear friends, it does not mean that I mean it. It is just a formality. Some guys take it seriously and start seeking favors.
Currently, I am in collaboration with a reputed pharmacist backed by an International Pharmaceutical Company for the development of medicine that will enable a person to forget all his bad experiences and remember only the good ones. Initial trials on the people handling the project (charity begins at home) are quite encouraging. We have observed that people carry the baggage of bad experiences of the past and are unable to shed them resulting in various clinical problems. They think of ‘only if’ they could have done this or that, ‘only if’ they could have got this or that. All these ‘ifs’ relate to love, deceit, separation, deaths, injustices, failures, lost opportunities, and so on. In the process, people have forgotten to count their blessings, howsoever small, and be happy with what they have rather than feeling depressed for what they lost. We strongly feel that problems of blood pressure, diabetes, liver, kidneys, etc can be cured if not eliminated once the person is cured of this baggage of ‘ONLY IF’ Syndrome, OIS for short.
This syndrome is effectively defined in an Urdu couplet:

Mera kaarnama-e-zindagi meri hasraton ke siwa kuch nahin, Yeh kiya nahin, woh hua nahin, yeh mila nahin, woh raha nahin. (The story of my life is nothing but my wishes, this could not be done, that could not happen, this I could not get, that I could not hold)

The product will be in tablet form. One tablet in the evening before dinner will be sufficient for erasing all the bad experiences of the day and the person will arise fresh in the morning after a very sound sleep in the night. He will never remember it and hence not be burdened with its impact. We are not thinking of making a person immune to OIS because by doing so we will be snatched from him/her birthright of experiencing pain. The person will have to experience the pain of the bad experience of that day only and thus remain human. He will be cured of this pain once he takes the tablet in the evening and this process will continue for life. The person will have to cope with the pain only for the day at the maximum. This way we will also ensure that we do not have a confrontation with the will of the Almighty who has made humans suffer good and bad in equal measure. We intend to provide medical relief to the victims of OIS and not interfere with the laws of the Creator.

This project is going to be the hallmark of a potential breakthrough in the field of pain relief caused by OIS and control of many related diseases that so far have not been possible in spite of the countless tablets, capsules, and formations available in the market today. We very humbly submit that even the treatment advocated by our Yoga Gurus like Baba Ram Dev and Sri Sri Ravi Shankar has not been in a position to cure OIS. What is more heartening is the fact that it will surpass the limits of human inventive power. We expect full Government support as the invention will result in huge savings in Health-related expenditures. This will reduce the crowd in the hospitals. As it is Governments have always been short of funds for centuries even after squeezing the citizens in every which way and therefore unable to spare funds for health and education. We will be doing a great favor to them and they will be too pleased to approve these medicines with or without trials but we being law-abiding citizens will follow the procedure to the hilt.

After successful trials, we plan to test market this product in the poverty-ridden segments of our country before we launch it nationally and eventually globally. As you are well aware all MNCs in medical research test market their products in poor countries. The basic reason is that these subjects may look physically weak but they are internally very strong after having gone through the fight for two times meals. They have strong immunity and any bad side effects of medicines on trial can do them no harm. Small pocket money is all that is needed.

We need adult volunteers who are finding it difficult to forget their past bad experiences and have found no cure so far. They are depressed and also suffering from various ailments as stated above. We will need 200 volunteers and the selection will be based on the severity of OIS. The volunteers will have to stay in our clinic for one month. Boarding and lodging are free.

To make the offer attractive for volunteers we have decided to allow them 500 shares each from the Promoters’ quota when we go for IPO.

Those interested may enroll by visiting our web site EXPERIENCE THY NAME IS LIFE

Saturday, June 19, 2021

प्रिय श्वान प्रेमियों,

प्रिय श्वान प्रेमियों, 


जब कभी आप को अपने प्यारे पप्पी को गोद में लिए देखती हूँ, आपके टामी द्वारा आपके मुँह को चाटते देखती हूँ या फिर अपनी नूरा को चूमते देखती हूँ तो मुझे उनके भाग्य से जलन होती है और सोचती हूँ काश मैं भी किसी की नूरा होती!


पर क़िस्मत में तो गली के श्वानों के साथ ज़िंदगी बिताना लिखा था! 


इसमें मेरी क्या गलती कि मेरा जन्म श्वान परिवार में हुआ और वह भी एक श्वानी के रूप में? मुझे मालूम है आप कुत्ता या कुतिया बोलते हो! 


इसमें मेरी क्या गलती कि मैं कम उम्र में ही हर छः महीने में बच्चों को जन्म देती हूँ? 


इसमें मेरी क्या गलती कि मैं सड़कों और गलियों में पैदा हुई, पली, बढ़ी, और वह भी एक दिल्ली जैसे बड़े महानगर में? 


फिर भी अपने आप को मनुष्य समझने वाले मेरे भाई बहिनों के दुश्मन क्यों  हैं? 


बीच बीच में आकर क्यों हमको ट्रक में लादकर ले जाते हैं और इंजेक्शन देकर हमेशा के लिये माता पिता बनने से वंचित कर देते हैं ? अपनी आबादी कम कर नहीं पाते तो हम पर नुक्से आज़माते रहते हो! 


कहते हैं हमने तांडव मचा रखा है! सड़क पर आते जाते लोगों को, बच्चों को काट देते हैं अपना बचाव करना ग़लत है क्या? वे हम पर पत्थर फेंके, हमें डंडे से मारें और हम दुम दबाकर भाग जायं? 


पहले हमको पालतू बनाया अपनी सुरक्षा के लिये और घर के अंदर रखने ले आये विदेशी नस्ल के कुत्ते सड़क पर छोड़ दिया हमको मरने के लिए! इससे तो हम जंगली ही थे! 


तुम क्रूर हो, मतलबी हो, पक्षपाती हो! किसी को पालतू बनाकर साथ खिलाते पिलाते हो और किसी को म्यूनिसिपालिटी वालों को बुलाकर ट्रक में लदवा देते हो! 


यही नहीं आज जिन पप्पी, टौमी, नूरा को गले लगा रहे हो कल बीमार पड़ गए तो बेसहारा भी छोड़ सकते हो। हमने देखा है बेचारे कितना अकेला महसूस करते हैं अपने आप को हम सड़क छाप के साथ घुलमिल नहीं पाते ! 


आप में से कई हैं जो सच्चे दिल से हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं! कई हैं जो हमें पेट भर खिलाते पिलाते हैं काश उन जैसे सब होते ! 


( अपने झबरू को गोद में लिये बालकनी में खड़े खड़े , ट्रक पर लादी गई गली की पागल करार कुतिया की आंशू टपकाती आँखें मुझसे जैसे यह सब कह रही थी) 


 

दाँत से वेदांत तक

दाँत से वेदांत तक


हमारे पूर्वज बहुत समझदार थे जिन्होंने मानव जीवन को चार भागों में विभाजित किया- उम्र के हिसाब से -२५ वर्ष ब्रह्मचर्य, २६-५० ग्रिहस्थ, ५१-७५-वानप्रस्थ और ७६- आगे संन्यास! पर वह एक बहुत महत्वपूर्ण काम मेरे भरोसे छोड़ गये। और वह है दंत विद्या को आम मानुष तक पहुँचाना।


अब कहूँ कि मैं महा ग्यानी हूँ तो वैसे तो कोई अतिशयोक्तिपूर्ण घोषणा नहीं है पर क्योंकि मैं मानता हूँ कि अपनी उपलब्धियों का बखान करने का ज़िम्मा चमचों पर छोड देना चाहिए तो वह भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है। लेकिन, लेकिन आप भी जानते हैं कि चमचे महँगे होते जा रहे हैं क्योंकि हम सब चमचों के बाज़ार मे ख़रीदार हैं तो माँग और पूर्ति का नियम तो लागू होगा ही। बहरहाल बाज़ार के सँभलने तक अपना ढोल खुद ही पीटने की सोची है।


हाँ तो मैं कहाँ था? याद आया, दंत विद्या की गुत्थी सुलझा रहा था।


वैज्ञानिकों के साथ यह समस्या है कि वे सारे प्रयोग दूसरों पर करते हैं, खुद पर कभी नहीं। बली के बकरे मिल ही जाते हैं। पहले चूहे, सुवर, बंदर, बाद में ग़रीब मानुष जो सब एक ही प्रजाति के माने जाते हैं। मेरे एक वैज्ञानिक मित्र ने खुद पर आज़माने की कोशिश की थी पर जान से गया। हुआ यूँ कि बुडबक यह जानना चाहता था कि कि जब कोई ज़हर खाता है तो ज़हर के अंतिम असर होने तक उसको किस यात्रा से गुज़रना पड़ता है। वह सब लिखित में रिकॉर्ड करना चाह रहा था , शायद नोबेल की चाह में! सो, नामाकूल ने सामने नोटबुक रखी, हाथ में क़लम पकड़ा, ज़हर की पुडिया मुँह में उँडेली।साथ में ज़हर की काट का इंजेक्शन भी रख लिया कि अंतिम समय से पहले लगा कर बाहर जायेगा। रिकार्ड ख़ाक करता ? ज़हर अंदर, प्राण बाहर। यह तो अच्छा हुआ लिख कर गया था कि क्या करना चाह रहा था और कोई दुर्घटना हुई तो उसका ज़िम्मेदार वह श्वयं है वरना दोस्त होने के नाते मैं भी फँस जाता


अब यूं समझें कि मैं कोई वैज्ञानिक हूँ। वैज्ञानिक तो दूर मैं वै का ज्ञा का नि का भी नहीं हूँ। हाँ मेरे भी दाँत का सफ़र रहा है जैसे सबका होता है तो उस पलड़े पर मैं वैज्ञानिक हूँ। जो मेरा वैज्ञानिक दोस्त नहीं कर पाया, भुक्तभोगी होने के नाते मैं कर सकता हूँ


बडे होने पर पता चला कि सब बिना दाँत के पैदा होते हैं। भगवान सब सोच कर करते हैं। पैदायसी दाँत होते तो माँ के तो दूध पिलाते समय दाँत भिचकाते भिचकाते खुद के दाँत समय से पहले गिर जाते। वैसे यह बात माता पिता को बतानी चाहिये थी और प्राइमरी के पाठ्यक्रम में भी होनी चाहिये थी पर छोड़ो विषय से भटकना अच्छी बात नहीं है। मुझे यह बात बहुत बाद में पता चली। वैज्ञानिकों पर छोड देते हैं पता करें कि दाँत पैदायसी क्यों नहीं होते, बाद में क्यों उभरते हैं।


एक साल के होते होते दाँत दिखने लगते हैं। पाँच साल के होते होते चमकने लगते हैं और फिर अचानक गिरने लगते हैं। एक साथ उगते हैं एक साथ गिरते हैं। बोले दूध के दाँत गिर कर नये पक्के दाँत आते हैं। अरे भाई दूध पिलाया ही क्यों? पिलाते तो सीधे पक्के दाँत आते। वैज्ञानिकों पर छोड देते हैं, कि पता करें दूध पीने से दाँत आते हैं कि बिना दूध पिये भी दाँत सकते हैं। कोरोना काल में घर पर ख़ाली बैठे बोर हो रहे होंगे।


समय को कौन लगाम लगा पाया है? साल पर साल चढ़ते ही दाँतों से मुँह भरने लगता है और एक समय वह आता है जब अकल दाढ़ भी जाती है। अकल आई कि नहीं पर दाढ़ गई। गिनती करें तो पूरे बत्तीस हो जाते हैं, १६ ऊपर १६ नीचे। हर बात को डिटेल्स में समझाओ तो बोलते हैं कि जी लेख लंबा हो गया, समझाओ तो बोलते हैं कि लेख अधूरा है। ख़ैर।


यही उम्र होती है कुछ बनने की पर यहीं आकर अकल घास चरने निकल जाती है! स्कूल से कालेज, फिर नौकरी की तलाश। जिनके घर का व्यापार है, कालेज में तो समय बिताने आते हैं और बात बात पर अपने चमकीले दाँत निपटते रहते हैं। नौकरी की तलाश में घर तक छूट जाता है। किशमत और जानपहचान हो तो ठीक वरना जो मिले, सुहान अल्लाह।


जिंदगी आगे बढती है। आपाधापी में दाँतों की चिंता कम और दामों की चिंता ज्यादा सताने लगती है। फिर भी दांत हैं तो जहान है। दुनिया भर के टूथपेस्ट, दंत मंजन, टूथपिक, और जाने क्या क्या लाकर जमा करो दाँतों को कार्यरत रखने के लिये। बात भी सही है। कहते हैं सारा प्रेम मुँह से होकर पेट में जाता है और वह प्रेम कितना ही मुलायम क्यों हो चबाना तो दाँतों को ही पड़ता है।


और यही वह समय है जब कुछ कर गुजरने की चाह पैदा भी होती है पर दो परिवार मिलकर गुड़ गोबर कर देते हैं मतलब शादी कर देते हैं! परिवार की रज़ामंदी से करें या प्यार के नशे में शादी के बाद गुड़ गोबर होना ही है इसे समाजशास्त्रियों पर छोड़ देते हैं, जिनका काम उन्हीं को साजे दूजा करें तो भांडा बाजे!


शादी भी करते तो भी कौन से खंबे गाढ़ लेते! शादी के बाद बच्चे, बच्चों का पढाई, सर पर खुद की छत, फिर पडोसी से हिरस में बेमतलब का सामान। सब कुछ तो है पर लगता है फिर भी कुछ कमी है।


प्रायः ५० वर्ष की आयु तक दांत खंडित नहीं होते। एक आध कोई डगमगा गया हो तो बात अलग है पर ३२ में से एक दो का विशेष महत्व नहीं है यही वह समय है जब मन पसंद फल खाये जा सकते हैं, मुठ्ठी भर कर बादाम फाँके जा सकते हैं और को और गन्ना छीलकर चबाया - चूसा जा सकता है! बात गन्ना छीलकर चबाने - चूसने की बात आई तो यह भी बता दूँ कि जाड़ों के मौसम में बाहर धूप में खटिया बिछाकर गन्ना चबाने- चूसने का मज़ा ही अलग है।


६५ तक पहुँचे तो नौकरी से बाहर। तब तक बच्चों की शादी व्याह का काम भी निपट ही जाता है। पेंशन या रिटायरमेंट फ़ंड सही हो तो ख़र्चा पानी निकलता रहता है।

अब तक सारे नहीं तो कुछ दाँत हिलने लगते हैं। कुछ को डाक्टर निकाल देता है, कुछ को फिलिंग करके बचा लेता है। बाद में रूट कैनाल, क्राउन और हो तो डेंचर।


यही समय है जब अहसास होता है कि जीवन व्यर्थ गँवा दिया। ना यह तेरा, ना यह मेरा, दुनिया रैन बसेरा जितना जोड़ा समेटा है कुछ भी साथ नहीं जायेगा जान से ज़्यादा चाहने वाले भी शमशान घाट तक ही आकर लौट जायेंगे! जिसने धरती पर उतारा उसी को भूल गये। मन को सांसारिक बातों से हटा कर भगवत भजन में लगाने लगते हैं। धर्म और कर्म की बातें करने लगते हैं। रत जगे में शामिल होते हैं।


किसी ने सही कहा है- दाँत गये, वेदांत आया।

Universal Language of Love and Hate.

Universal Language of Love and Hate. Sometimes, I wonder, why humans developed languages or even need them? If we look back, we will realize...